अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन
आप सभी समाजजनो को सूचित करते हुये अति हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के मार्गदर्शन, परामर्श एवं सानिध्य में सक्रिय एवं सार गर्वित कार्य करने का एक प्रयास हमारी टीम द्वारा किया जा रहा है । दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज की अति महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना को मुहूर्त रूप प्रदान करने के लिए समग्र भारत तथा विश्व के अन्य देशों में निवासरत प्रत्येक दिगंबर गोलापूर्व जैन व्यक्ति एवं परिवार का एक डेटाबेस तैयार करना तथा इस डेटाबेस को व्यक्ति ,परिवार एवं समाज हित में उपयोगी बनाना। इसके अंतर्गत हमारी टीम द्वारा एक वेबसाइट. www.golapurvajainsamaj.com का निर्माण किया गया है ,जिसका अवलोकन समस्त समाजजनो द्वारा सरलता से इन्टरनेट पर कर सकते है अभी तक प्राप्त कुछ जानकारी के आधार पर परिवारों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क किया जा रहा है । इस वेबसाइट के माध्यम से समाज के समस्त परिवारों की सूची, उनकी संक्षिप्त जानकारी, विभिन्न व्यवसाय, नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के बारे में एवं युवाओं के मेट्रीमोनियल डेटाबेस की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। , समाज के समस्त परिवार ऑन लाइन या ऑफ़ लाइन फॉर्म भरकर अपने परिवार की जानकारी वेबसाइट में समाविष्ट कर सकते हैं। समस्त सम्माननीय सक्रिय समाज जनो से ये आशा है कि जनगणना से संबंधित ये जानकारी समस्त परिवारों तक पहुचाने एवं उनके ऑन लाइन फॉर्म भरने मे अपना अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण सक्रिय सहयोग समाज के हित मे प्रदान करेगे ,आपके समर्पित सहयोग से ही वर्ष 2020 के अंत तक इस वेबसाइट द्वारा दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज की जनगणना की सम्पूर्ण जानकारियों को उपलब्ध कराने प्रयास हमारी टीम द्वारा किया जा सकेगा ।