• नमकमंडी कटरा बाजार सागर
  • 9977008089
  • Family & Members: 7478

नियम एवं शर्तें


  • 1.यह वैबसाइट एवं ऐप ,दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज के व्यक्ति, परिवार एवं समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्थाओ (सामाजिक, धार्मिक एवं पारमार्थिक) के लिए ही बनाया गया है। इस वैबसाइट के माध्यम से इस समाज की समस्त महत्वपूर्ण समाजिक गतिविधियों का संचालन अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के दिशा निर्देशानुसार किया जाएगा।
  • 2. इस वेबसाइट एवं ऐप के सारे अधिकार अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के पास सुरक्षित है
  • 3. इस वैबसाइट एवं ऐप पर दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज का सदस्य एवं उसका परिवार ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसके अलावा जैन समाज की उपजातिया या जेनोत्तर समाज के किसी व्यक्ति परिवार या अन्य कोई संस्था द्वारा जुडने या जुड़ाने का प्रयास प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
  • 4.यह वेबसाइट एवं ऐप दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज के सदस्य , परिवार एवं समाज की महत्वपूर्ण संस्थाएं ही उपयोग कर सकती हैं , अगर जैन समाज की उपजातियां या जैनोत्तर समाज के व्यक्ति परिवार या संस्थाओं के द्वारा इस वेबसाइट का डाटा , फोटो या कोई अन्य सामग्री का उपयोग अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बिना अनुमति से किया जाता है या किसी अन्य को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
  • 5. अगर कोई व्यक्ति या संस्था ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वेबसाइट अथवा ऐप को हैक करके उसके डाटा को कॉपी या मैनिपुलेट करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उसके लिए वह व्यक्ति या संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी जाती है