अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोला पूर्व महासभा का परिचय सम्मेलन -2025 का आयोजन दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को आदर्श गार्डन मोती नगर सागर में होना निश्चित हुआ है, आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं, संस्कार पत्रिका हेतु  प्रविष्टि फॉर्म अपने निकटतम संकलनकर्ता के पास या महासभा के कार्यालय सागर में जमा कर सकते हैं । फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है साथ ही महासभा  के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से जनगणना का कार्य निरंतर जारी है,अभी तक जिन भी समाजजनों ने अपने परिवारों की जनगणना में एंट्री नहीं की है ,वह अति शीघ्र इस कार्य को संपन्न अवश्य करेंI

Search Box

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय दिगम्बर जैन गोलापूर्व निर्देशिका


Family Directory

महासभा के तत्वावधान में चल रही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गोलापूर्व परिवारों की जनगणना का विवरण महासभा की इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। देख सकते हैं:

Online Application Form

यदि आपके परिवार का नाम यहाँ उपलब्ध है तो अपना विवरण जांच कर लें एवं किसी भी त्रुटी / बदलाव हेतु अपने नाम के साथ दिए Update Request लिंक पर क्लिक करें।
यदि आपके परिवार का नाम यहाँ उपलब्ध नहीं है तो निम्न दिए लिंक पर जा कर नया फॉर्म भर सकते हैं।

Offline Application Form

यदि किसी के पास इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो तो ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर महासभा कार्यालय में भिजवा दें।

आशा है की आप अपने परिचित परिवारों एवं इष्ट मित्रों को भी इस कार्यक्रम से अवगत कराएँगे।

इस कार्य में आपका सक्रिय सहयोग सादर अपेक्षित है। आपसे निवेदन है कि इस निर्देशिका में विज्ञापन के रूप में अपना सहयोग देकर, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बनेंगे।

Technical Support

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन गोलापूर्व महासभा

website designing company in sagar